scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की दो लहरे निकलीं, इलाज के सामान पर अब GST घटा रही केंद्र सरकार!

Corona की दो लहरे निकलीं, इलाज के सामान पर अब GST घटा रही केंद्र सरकार!

शनिवार को GST काउंसिल की 44वीं मीटिंग में कई अहम फैसले हुए हैं. जिसमें सबसे अहम फैसला ये हुआ है कि कोरोना महामारी से युद्ध में इस्तेमाल होने वालीं कई जीवनरक्षक दवाओं और उपकरणों पर GST घटा दी गई है. देश में कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरी लहर भी आकर अब जाने वाली है और अब सरकार को कोरोना से बचाने वाले और ईलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों और दवाइयों पर जीएसटी घटाने का वक्त मिल गया है. देखिए ये रिपोर्ट.

The Central Government has announced to reduce the GST on goods related to the treatment of Coronavirus patients. Though this is a decision of relief, amid the warnings of the third wave. But at a time when we have suffered from the two waves of the pandemic, has the government been too late to take this decision? Watch this report.

Advertisement
Advertisement