पूरे देश को हिला देने वाले हाथरस कांड पर जबरदस्त हचलच मची है. राहुल गांधी फिर हाथरस जाने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और योगी सरकार की छवि का डैमेज कंट्रोल करने के लिए स्मृति ईरानी मैदान में आ गईं. सरकार का बचाव किया. यूपी के गृह सचिव और डीजीपी हाथरस पहुंचे हैं. वहीं भारी दवाब के बीच आज यूपी पुलिस को हाथरस में पीड़िता के गांव से पहरा हटना पड़ा. पहरा हटते ही आजतक की टीम सबसे पहले पीड़ित परिवार तक पहुंची. आजतक के कैमरे पर पीड़ित परिवार ने यूपी पुलिस पर बड़े आरोप लगाए. परिवार ने यहां तक आशंका जताई कि जो शव जलाया गया वो उनकी बेटी का नहीं था. देखिए ग्राउंड जीरो से, रिपोर्ट.