हाथरस गैंगरेप केस में अलग-अलग याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से तीन मुद्दों- गवाहों और परिवार की सुरक्षा, पीड़ित परिवार के पास वकील है कि नहीं और इलाहाबाद हाईकोर्ट का स्टेट्स क्या है, इस पर हलफनामा दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी. सुप्रीम कोर्ट में आज क्या हुआ? जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट.
The Uttar Pradesh government insisted on a Supreme Court-monitored probe into the Hathras case and Supreme Court has said it will ensure a smooth investigation and also asked the administration to file a detailed affidavit on the steps taken to give protection to the victim’s family. What happened in Supreme Court today? To know, watch this video.