scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस पीड़ित परिवार की मांग- DM का हो नार्को टेस्ट, SC की निगरानी में जांच

हाथरस पीड़ित परिवार की मांग- DM का हो नार्को टेस्ट, SC की निगरानी में जांच

हाथरस में पुलिस का पहरा हटते ही आजतक पर पीड़ित परिवार ने अपना दर्द बयां किया. यूपी पुलिस को पीड़िता के गांव से पहरा हटाना पड़ा जिसके बाद आजतक पर बात करते हुए पीड़ित परिवार का दर्द छलका. पीड़िता की मां ने कहा कि वो आखिरी बार बेटी का चहरा नहीं देख पाई. परिवार ने बड़ा आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि यूपी पुलिस ने उनकी बेटी का अंतिम संस्कार कराया या फिर कोई और था इसकी भी जानकारी उन्हें नहीं है. परिवार की मांग है कि मामले में डीएम का भी नार्को टेस्ट हो और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो. देखें वीडियो.

A 19-year-old girl was allegedly gang-raped and left to die in Hathras village. Aaj Tak reached the victim's village and spoke to the family member. The family wants the Narco test of DM and investigation under Supreme Court monitoring. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement