scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras Case: पीड़िता के बड़े भाई को ले गई CBI, क्राइम सीन से जांच का आगाज

Hathras Case: पीड़िता के बड़े भाई को ले गई CBI, क्राइम सीन से जांच का आगाज

हाथरस कांड में सीबीआई की सघन जांच जारी है. टीम मृतका के बड़े भाई को किसी अज्ञात जगह पर ले गई है. सुबह 11.30 से ही जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है. पीड़ित परिवार के गावं में जांच एजेंसी ने करीब 4 घंटे तक तहकीकात की है. सीबीआई की टीम ने 3 जगहों पर जाकर अपनी जांच पूरी की. पूरे समय पीड़िता का भाई जांच एजेंसी के साथ रहा. हाथरस केस की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम एक्शन में है. पूरी टीम हाथरस जाकर पड़ताल में जुटी है. अधिकारियों ने एक एक चीज तसल्ली से खंगाले हैं. घरवालों से बात की है. उनके बयान दर्ज किए हैं. पूरी वारदात की जानकारी ली है कि आखिर 14 सितंबर को क्या हुआ था. हर सच जानने के लिए एक्शन में है सीबीआई की ऑपरेशन 15. देखिए खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement