हाथरस में साजिश और सियासत, दोनों के दावे किए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथरस गैंगरेप केस पर सियासत जमकर की जा रही है. एक पक्ष है जो कह रहा है कि यहां का माहौल भीम आर्मी और अन्य राजनीतिक पार्टियां बिगाड़ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित परिवार है, जिसे उम्मीद है कि लोगों ने साथ दिया तो इंसाफ मिलेगा. हाथरस की आम जनता क्या कहती है हाथरस कांड पर, जानने के लिए देखिए सीधे हाथरस के आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट, श्वेता सिंह के साथ.