scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली से लखनऊ, हाथरस कांड पर सियासत भी 'हाउसफुल'

दिल्ली से लखनऊ, हाथरस कांड पर सियासत भी 'हाउसफुल'

हाथरस कांड पर सियासत पूरे उफान पर है. घटना के बाद से जहां योगी सरकार बैकफुट है वहीं विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती हैं. हाथरस से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक इस मसले पर राजनीति गरमाई हुई है. हाथरस कांड को लेकर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को घेरने में जुटी हुई हैं. हाथरस से लेकर दिल्ली तक इस मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. यूपी के सीएम योगी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया है और लिखा है कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. देखिए ये रिपोर्ट.

The nationwide uproar over the alleged mishandling of the Hathras gangrape and murder case by the Uttar Pradesh administration has put the Yogi Adityanath government in a spot. From Hathras to Delhi, there is a fierce politics on this issue. Meanwhile, UP CM Yogi has assured women safety in Uttar Pradesh in his recent tweet. Watch this report.

Advertisement
Advertisement