हाथरस केस में यह भी दावा किया जा रहा है कि पीड़िता ने अपने बयान लगातार बदले हैं. यह भ्रामक है. पीड़िता लगातार अपने साथ यौन उत्पीड़न और जबरदस्ती की बात कर रही है. आरोपियों को बचाने की साजिश रची जा रही है. आज तक के पास तीनों वीडियों हैं जिनमें पीड़िता ने कहा है कि उसके साथ रेप किया गया है. हाथरस के बागला सरकारी अस्पताल में शूट किए गए इस वीडियो क्लिप में पीड़िता ने अभियुक्त संदीप का नाम लिया. पीड़िता ने कहा कि हम घास लेने गए थे, अंदर ले गए मुझे, मेरा गला दबा दिया, मेरे साथ जबरदस्ती किए. देखिए वीडियो.