हाथरस में पीड़ित परिवार के घर तक किसी को जाने की इजाजत नहीं है. परिवार पुलिस के पहरे में है. मीडिया पर भी रोक है. जो भी मिलने की कोशिश कर रहा है उससे बदसलूकी हो रही है. पुलिस बल प्रयोग हो रहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर क्या छिपाया जा रहा है? क्या है जिसे दबाने की कोशिश हो रही है? वहीं फूलगढी गांव में लोगों की भीड बढती जा रही है. साथ ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी जारी है. दोपहर के मुकाबले शाम तक गांव में पुलिस बल की तैनाती करीब दोगुनी की दी गई है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.