हाथरस कांड पर देश में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. हाथरस की बेटी से रेप हुआ फिर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. अब आधी रात को हुए अंतिम संस्कार से हाथरस में उबाल है. अंतिम संस्कार वजह नहीं है, वजह है पुलिस की मनमानी, जिसके चलते घरवालों को बेटी की शक्ल दिखाए बिना जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया. सवाल कई खड़े हो रहे हैं. सुबह योगी सरकार के मंत्री भूपेंद्र चौधरी और स्थानीय सांसद राजबीर दिलेर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने आए थे. आज तक ने पहल करके, पीड़िता की मां के साथ सांसद की बात की. देखिए खास कार्यक्रम.
The family of the 19-year-old Dalit woman from UP’s Hathras, who died days after she was gang-raped, alleged that she was forcibly cremated. Police, however, have said cremation was done as per “wishes of the family”. Watch Video.