देश के दो पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के बाद सैलाब ने जीना दुश्वार कर दिया है. उत्तराखंड में बाढ़ की वजह से एक दर्दनाक हादसे में 9 सैलानियों की जान चली गई. दर्जनों रास्ते बाढ़ और मलबे की वजह से बंद हो गए हैं. पहाड़ी नदी नाले बरसाती पानी से उफन रहे हैं और जिंदगी पटरी से उतर गई है. पंजाब से सैलानी एक एसयूवी में सवार होकर आए थे लेकिन रामनगर के पास उफनती ढेला नाले में उनकी कार गिर गई. किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला. 9 लोग बाढ के उफनते पानी में समा गए. सभी लोग पंजाब के थे. सिर्फ 22 साल की एक लड़की की जान बच पाई. देखें ये वीडियो.
After heavy rains in two hill states, Uttarakhand and Himachal Pradesh, the flood crisis has made life difficult. 9 tourists died in a painful accident due to floods in Uttarakhand. All the people were from Punjab. River and drains are overflowing with rain water and life has got derailed. Watch this video.