देश में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है और विशेषज्ञों की माने तो मई जून में इसका असर अपने चरम पर होगा. महाराष्ट्र में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की और बताया कि केंद्र सरकार कोरोना की दूसरी लहर को लेकर कितनी चिंतित है. देखें
The second wave of corona has started in the country and doctors and scientists believe that corona will be at its peak in May-June. Maharashtra is the most affected state in India. Union Health Minister Dr Harshvardhan talked exclusively to AajTak and told how govt is worried about corona's second wave.