scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine की कमी से Maharashtra में टीकाकरण की क्या है स्थिति, देखें Rajesh Tope के साथ खास बातचीत

Vaccine की कमी से Maharashtra में टीकाकरण की क्या है स्थिति, देखें Rajesh Tope के साथ खास बातचीत

महाराष्ट्र देशभर में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में पहले नंबर पर है. यहां लगातार 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहा है. इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र सरकार पर पर्याप्त वैक्सीन न सप्लाई करने का आरोप लगाया था. आजतक से बातचीत करते हुए राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना काफी तेजी से फैल रही है. स्थिति को देखते हुए सरकार ने कई पाबंदियां लगाई है. लेकिन वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में न मिलने कई जगहों परल वैक्सीनेशन बंद करने पड़े हैं.देखें वीडियो.

Maharashtra ranks first among the states most affected by corona across the country. More than 50 thousand cases are being reported continuously from the state. Earlier, Maharashtra Health Minister Rajesh Tope accused the central government of not supplying adequate vaccine. Talking to Aaj Tak, Rajesh Tope said that corona is spreading very fast in the state. In view of the situation, the government has imposed many restrictions. But the vaccination has to be stopped in many places due to lack of adequate vaccine. Watch video.

Advertisement
Advertisement