चीन एक बार फिर बेनकाब हो गया है. वहां राजधानी बीजिंग में हालात गंभीर होते जा रहे हैं. अन्य शहरों का हाल भी बेहाल है. मोर्चरी में शव रखने की जगह नहीं है और श्मशान में लाइन लगी है. इस बीच अब भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. इस वीडियो में देखें कि भारत में कोरोना की तैयारियों पर क्या बोले वी के पॉल.
As cases spike in China, India spun into action and Union health minister Mansukh Mandaviya held a meeting to review India's Covid preparedness.