scorecardresearch
 
Advertisement

Healthgiri Awards 2021: कोरोना की फर्स्ट और सेकेंड वेव से हमने क्या सीखा, डॉ. महेश शर्मा ने बताया

Healthgiri Awards 2021: कोरोना की फर्स्ट और सेकेंड वेव से हमने क्या सीखा, डॉ. महेश शर्मा ने बताया

गांधी जयंती के अवसर पर इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा शनिवार को 'हेल्थगीरी अवॉर्ड्स' समारोह आयोजित किया गया. जिसमें कैलाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ महेश शर्मा ने कोरोना वायरस की थर्ड वेव की आशंका पर व‍िस्तार से चर्चा की. उन्होंने बतौर डॉक्टर, हॉस्प‍िटल प्रशासक और जनप्रत‍िन‍िध‍ि अपने अनुभव साझा करते हुए कोरोना की पहली और दूसरी लहर की व‍िभि‍ष‍िका के बारे में भी बताया. इसके अलावा उनके इस क्या हुई खास बात, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement