scorecardresearch
 
Advertisement

40 की उम्र में दिल का दौरा! देखें Sidharth Shukla की मौत पर क्या बोले डॉक्टर

40 की उम्र में दिल का दौरा! देखें Sidharth Shukla की मौत पर क्या बोले डॉक्टर

साल 2014 में सिद्धार्थ की हंक बॉडी देखते हुए उन्हें सबसे फिट एक्टर का गोल्ड अवॉर्ड दिया गया था. इसके अगले साल 2015 मे एक्टर को वेलनेस आइकन ऑफ द ईयर का एशियास्पा इंडिया अवॉर्ड मिला था. बेहतरीन फिजिकल फिटनेस के लिए सिद्धार्थ को साल 2021 में भी सिंथ ग्लोबल स्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड से नवाजा गया था. तो फिर सिद्धार्थ को हार्ट अटैक क्यों आया? क्या देश में युवाओं को हार्ट अटैक आना अब आम बात होती जा रही है? एक मेडिकल सर्वे के मुताबिक देश में 30 से 40 साल के 57 प्रतिशत युवाओं में तनाव पहला कारण मिला जिसकी वजह से वो दिल की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. देखें इस बारे में क्या बोले डॉक्टर.

Advertisement
Advertisement