उत्तर भारत के पहाड़ों पर बरसती बर्फ पूरे देश को सिहरा रही है लेकिन पहाड़ों पर मुश्किल कई गुना ज्यादा है. बर्फबारी के अलावा बर्फीले तूफान, हिमस्खलन और टूटते-बिखरते ग्लेशियर यहां हिमयुग का मंजर बना रहे हैं. कश्मीर के सोनमर्ग और हिमाचल के तंबा से ऐसी भी डराने वाली तस्वीरें आई हैं, जहां कुदरत का क्रोध कैमरे में कैद हुआ है. देखें
A video of a snow avalanche in Jammu and Kashmir's Sonamarg has come out. No loss of life has been reported. The administration has asked locals and tourists not to venture out. Watch video to know more.