scorecardresearch
 
Advertisement

ED raid against TMC's Partha Chatterjee: ममता के मंत्री की करीबी के घर ED की रेड, म‍िला इतना कैश क‍ि ग‍िनने के ल‍िए मंगवाईं गईं मशीनें

ED raid against TMC's Partha Chatterjee: ममता के मंत्री की करीबी के घर ED की रेड, म‍िला इतना कैश क‍ि ग‍िनने के ल‍िए मंगवाईं गईं मशीनें

ED raid against TMC minister Partha Chatterjee: पश्चिम बंगाल में भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जबरदस्त एक्शन लिया है और सुबह से कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है. बंगाल के एक मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से ED ने करीब 20 करोड़ कैश बरामद किया है. 20 करोड़ रुपए के नोट गिनने के लिए मशीन के साथ बैंक के अधिकारियों को भी लगाया गया. अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. मंत्री पार्थ चटर्जी के घर भी ED ने छापा मारा है. बता दें क‍ि ईडी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े अलग-अलग जगहों में तलाशी अभियान चला रहा है.

The Enforcement Directorate recovered cash amounting to approximately Rs 20 crores from the residential premises of Arpita Mukherjee, who is close associate of TMC minister Partha Chatterjee. The cash was recovered as the agency carried out search operations at various premises linked to recruitment scam in the West Bengal School Service Commission and West Bengal Primary Education Board.

Advertisement
Advertisement