scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers का Chakka Jam, इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद Delhi में Alert

Farmers का Chakka Jam, इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद Delhi में Alert

किसान दिल्ली में चक्का जाम नहीं करेंगे. किसानों के दिल्ली में चक्का जाम न करने के ऐलान के बावजूद पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. किसानों के चक्का जाम के आह्वान के बीच कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने में दिल्ली पुलिस की सहायता के लिए दिल्ली बॉर्डर सहित दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

Heavy deployment of police personnel at the Red Fort as a preventive measure to dispel actions resulting from calls for 'Chakka Jaam' by farmer unions protesting the farm laws. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement