scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Pradesh और Jammu-Kashmir में बादल फटने से भारी तबाही, देखें तस्वीरें

Himachal Pradesh और Jammu-Kashmir में बादल फटने से भारी तबाही, देखें तस्वीरें

बीते 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक कुदरत का बादल बम फटा और भारी तबाही मची. किश्तवाड़ के हांजर गांव में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई है वहीं 20 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. NDRF से लेकर SDRF और सेना की टीम रेस्क्यू ऑपेशन में जुटी हुई है. वहीं किश्तवाड़ में फटे बादल बम से जम्मू की तवी नदी में भी उफान है. करगिल में भी दो जगहों पर बादल फटा जिसमें कुछ गांवों और एक हाईडेल प्रोजेक्ट को हल्का नुकसान पहुंचा है. उधर हिमाचल प्रदेश के लाहौल में बादल बम के फटने से कई नदी-नाले उफान पर आ गए. वहीं कई पुल बह गए और गाड़ियां मलबे में मिल गईं. लेकिन सबसे बड़ी तबाही किश्तवाड़ के एक गांव में मची है. देखें वीडियो.

Jammu-Kashmir and Himachal Pradesh are facing heavy destruction after the cloudburst destruction. About 6 people died in the cloudburst incident of Hanjar village of Kishtwar, while more than 20 people are said to be still missing. The teams of NDRF, SDRF, and Army are engaged in the rescue operation. Watch video.

Advertisement
Advertisement