Gujarat Heavy Rain Update: महाराष्ट्र गुजरात समेत देश के कई राज्य इन दिनों बाढ़ बारिश के संकट से जूझ रहे हैं. कई इलाकों में हालात गंभीर हैं. गुजरात का नवसारी उन्ही में से एक है. वहां लगातार लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है. गुजरात के 5 जिलों में बारिश कहर बनकर टूट रही है. इसीलिए नवसारी, डांग, भावनगर, अमरेली गिर सोमनाथ और जूनागढ़ में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. जबकि द्वारका, पोरबंदर, सूरत, तापी, वलसाड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देखें ये वीडियो.
Many states of the country including Maharashtra, Gujarat are facing the crisis of floods and rains these days. The situation is serious in many areas. Navsari of Gujarat is one of them. People are constantly being rescued there and sent to safer places. Watch this video to know more.