राजस्थान के बूंदी में भारी बारिश के कारण जैत सागर और नवल सागर लबालब हो गए हैं. रामेश्वर महादेव स्थित झरना में भी पानी का स्तर बढ़ गया है. अकोदापुरिया में इतना पानी भर गया कि गाड़ियों का गुजरना मुश्किल हो गया. बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.