हिमाचल के सोलन के गंभरपुल और इसके आसपास के इलाकों में भयंकर बारिश हुई है. इससे काफी मलबा गंभरपुल पर आ गया और कुनिहार को नालागढ़ से जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया. बारिश के बाद देखते ही देखते मलबा गंभरपुल में तीन दुकानों में घुसा. आपको वीडियो दिखाते हैं कि आखिर बादल फटने के बाद वहां का आखिर नजारा कैसा था?