scorecardresearch
 
Advertisement

बारिश ने इन राज्यों में मचाया कहर, कहीं घर के अंदर घुसा पानी कहीं धंसी सड़क

बारिश ने इन राज्यों में मचाया कहर, कहीं घर के अंदर घुसा पानी कहीं धंसी सड़क

शहर-शहर सैलाब का कहर जारी है. ऐसी ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है कि होश उड़ जाएं. हम तस्वीर दिखाते हैं आपको रांची शहर और पास की जहां इस कदर बारिश और सैलाब का तांडव मचा कि मंदिरों से लेकर घर. दुकान बाजार में पानी फंस गया. सैकड़ों गाडियां पानी में डूब गई. बाढ - पानी- बरसात ने छोटे शहरों को पानी पानी कर दिया तो बडे शहरो के हाल भी बेहाल है. राजधानी दिल्ली में तो आईआईटी फ्लाईओवर के पास रोड धंस गई. ट्रैफिक ठप पड़ गया है. कल्पना करें कि हादसा कितना बडा हो सकता था. अगर ये हाल दिल्ली का है तो छोटे शहरों में क्या हालात होंगे. देखें वीडियो.

Several states of India are witnessing continuous rainfall. Torrential rain wreaking havoc in Ranchi. Rainwater entered into houses, temples, and shops. Hundreds of vehicles were submerged. Apart from that road collapsed near the IIT flyover in Delhi due to heavy rains. Also, heavy traffic jams can be seen all over the state. Watch video.

Advertisement
Advertisement