scorecardresearch
 
Advertisement

Heavy Rainfall: कहीं फट रहीं सड़कें, कहीं दरक रहे पहाड़... पहाड़ी राज्यों में आफत लेकर आया मानसून!

Heavy Rainfall: कहीं फट रहीं सड़कें, कहीं दरक रहे पहाड़... पहाड़ी राज्यों में आफत लेकर आया मानसून!

पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. मॉनसून ने पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा रखा है. शहर टापू में तब्दील हो चुके हैं. घरों में पानी की घुसपैठ है. करीब आधा हिंदुस्तान बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं मानसून आने से पहले ही जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से मुश्किलों जैसे हालात बनने लगे हैं. रोज किसी न किसी जिले में बादल फटने और लगातार बारिश के चलते जिदंगी बचाने की जद्दोजहद जारी है. यही हालत हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक है. कहीं जमीन फट रही है तो कहीं पहाड़ दरक रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

The havoc of rain is being seen from mountain to field. Monsoon has created a ruckus from mountain to plain. Even before the arrival of monsoon, conditions like difficulties have started in Jammu and Kashmir due to incessant rains.

Advertisement
Advertisement