कुछ घंटों की बारिश में राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो गई. सड़कें दरिया बन गईं. गाड़ियां डूब-डूब तक चलने लगीं. धौलाकुआं से एयरपोर्ट जा रही बस के अंदर पानी भर गया. लोगों को पैर उठा कर सीट पर बैठना पड़ा. दिल्ली के मथुरा रोड का हाल सबसे बुरा है. वहीं दिल्ली का दिल इंडिया गेट पर भी सड़कों पर घूटने तक पानी भर गया है. जिसकी वजह से पूरी दिल्ली में भारी ट्रैफिक देखने को मिला. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अभी बरसात होती रहेगी. कई दिनों तक रूक-रूक कर बारिश होगी. देखें ये वीडियो.
Heavy waterlogging was seen after the early morning rains in Delhi. Water was flooded inside the bus going from Dhaulakuan to the airport. The worst condition is in the areas around India Gate. Here knee-deep waterlogging was seen on the road. Along with this heavy traffic was seen all over Delhi due to waterlogging. Watch video.