scorecardresearch
 
Advertisement

तेज होते किसान आंदोलन के बीच सुरक्षाबलों की ड्रिल, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

तेज होते किसान आंदोलन के बीच सुरक्षाबलों की ड्रिल, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

किसान लीडर और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत सफल नहीं रही. इन सबके बीच इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक सिंधु बॉर्डर पर रोजाना संख्या बढ़ती जा रही है. ये भी रिपोर्ट है कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेगी किसान उठने वाले नहीं है. ऐसे में सिंधु बॉर्डर पर आपात स्तिथि से निपटने के लिए तैयारी कर रही है. फोर्स की पहली रणनीति ये है कि अगर किसानों की भीड़ दिल्ली की तरफ बढ़ती है तो सबसे आगे RAF की टीम होगी जो भीड़ के सामने बैठ जाएगी और कहेगी हमारे उपर से जाना हो तो जाइए. देखें रिपोर्ट.

As farmers continue to camp at the Delhi-Haryana border in Sindhu to protest against the farm laws, heavy security personnel have been deployed at the border area. A special drill is being performed to tackle any kind of emergency. The next round of talks between the Centre and farmers will be held on December 9. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement