scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के 27वें दिन कीव में भारी गोलाबारी, देखें

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के 27वें दिन कीव में भारी गोलाबारी, देखें

यूक्रेन पर 27वें दिन भी रूस की भारी गोलाबारी जारी है. राजधानी कीव में दो बड़े धमाके सुनाई पड़े हैं. कीव में भी रूसी हवाई हमले जारी हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में कीव शहर में धुएं के गुबार उठते दिख रहे हैं. मारियूपोल में भारी बमबारी हुई. मारियूपोल में रूस की पकड़ मजबूत है. यूक्रेन सेना लगातार मुकालबा कर रही है. खारकीव में रूसी फौज ने सुपरमार्केट पर गोले दागे. खरीददारी के लिए लाइन में लगे लोगों के बीच में बम फटा, जिससे अफरातफरी मच गई. वहीं, खेरसन में शहर में बढ़ रही रूसी सेना को रोकने लोग सड़कों पर उतरे तो रूसी फौज ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. देखें ये खास शो.

As the war in Ukraine enters its 27th day today, heavy shelling and air strikes have been reported from several parts of the country including capital Kyiv. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement