पहाड़ों पर पड़ रही बर्फ अब जिदंगी पर भारी पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके बर्फ की मोटी चादर तले ढंक गए है. आसमान से हो रही बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. बर्फ की भारी बारिश ने जीवन की रोजमर्रा की जद्दोजहद को और जटिल बना दिया है हालांकि इन सब के बीच बर्फ ने सैलानियों का पैसा वसूल कर दिया है. पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इस रिपोर्ट में देखें शिमला, बागेश्वर, डलहौजी से लेकर मंडी और चमोली तक का हाल. देखिए ये रिपोर्ट.
The heavy snowfall on the hill stations is now creating troubles for life. The hilly areas of Jammu and Kashmir, Himachal and Uttarakhand are covered under a thick blanket of snow. Watch this report.