scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में जारी है Snowfall, पहाड़ी राज्यों में मुश्किलें बढ़ा रही बर्फबारी!

Kashmir में जारी है Snowfall, पहाड़ी राज्यों में मुश्किलें बढ़ा रही बर्फबारी!

मौसम बेनजीर है, ये कश्मीर है. वाकई धरती का जन्नत इन दिनों दिलकश नजारे पेश कर रहा है. पूरी वादी का रंग सफेद हो गया है. भारी बर्फबारी ने कश्मीर को मानो सफेद कोहीनूर बना दिया है. मगर दूसरी हकीकत ये भी है कि जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई राष्ट्रीय राजमार्गों का देश के अन्य हिस्सों से संपर्क टूट गया है. जो जहां है वो वहीं जमी हुई बर्फ की तरह जम सा गया है. कश्मीर से सटे हिमाचल का हाल भी अलहदा नहीं है. राज्य के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. केलांग माइनल पंद्रह डिग्री पर सिकुड़ रहा है तो लाहौल स्पीति में भयंकर शीतलहर चल रही है. हां शिमला समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानी बर्फबारी का मजा भी ले रहे हैं. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement