पूरी कश्मीर घाटी में इस वक्त भयंकर बर्फबारी हो रही है. पांच दिन की बारी बर्फबारी के बाद कल ये सिलसिला रुका लेकिन आज फिर सुबह से कश्मीर में हर जगह बर्फ गिर रही है. ज्यादातर शहरों में पारा माइनस में है और जिंदगी दुश्वार हो चली है. छुट्टी के दिन यानी बीते रविवार से कश्मीर में बर्फबारी का जो सिलसिला शुरू हुआ वो थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को मामूली राहत मिली तो लगा कि जिंदगी पटरी पर लौट आएगी लेकिन शनिवार को मौसम विभाग के सारे अनुमान धरे रह गए और एक बार फिर घाटी बर्फ के आगोश में समाती दिखी. हालांकि भीषण बर्फबारी ने पर्यटकों को निहाल कर दिया है. कश्मीर का नजारा, जन्नत की तरह हो गई है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.