दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में सर्दी जो सितम ढा रही है, उसके पीछे बड़ी बजह है, पहाड़ों पर ज़ोरदार बर्फबारी. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक और जम्मू-कश्मीर में ज़बरदस्त बर्फबारी हो रही है और अगले 24 घंटे में पहाड़ों पर मौसम और बिगड़ सकता है. यानी पहाड़ों पर जितनी बर्फबारी और बारिश होगी, मैदानी इलाकों में ठंड से उतनी मुश्किल और बढ़ेगी. अब उत्तर भारत के मैदानी शहरों को लोगों को अगले दो-तीन दिन कड़ाके की ठंड़ के लिए तैयार रहना होगा. जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. वहीं मुंबई सहित महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश जारी रहेगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.