scorecardresearch
 
Advertisement

Vaishno Devi Stampede की जानकारी के लिए जारी किए गए Helpline Number

Vaishno Devi Stampede की जानकारी के लिए जारी किए गए Helpline Number

वैष्णो देवी में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. देर रात ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि लोग दो अलग अलग ग्रुप एंट्री को लेकर आपस में उलझ गए, यही भगदड़ की वजह बनी. जानकारी के मुताबिक कुछ श्रद्धालु बीच लाइन में दोबारा घुसना चाहते थे, तभी ये बवाल हुआ. इस बीच वैष्णो देवी हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए जिससे की लोग अपने परिजनों और जानकारों की खैर खबर ले सकें. हादसे में 13 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें कटरा के अस्पताल में ले जाया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर भी है. वैष्णो देवी हादसे से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर जानने के लिए देखें ये वीडियो.

Helpline numbers were issued for the information of the Vaishno Devi accident so that people can get the news of their relatives and acquaintances. 12 people have died and 13 are injured in the accident. Watch this video to know the helpline number related to the Vaishno Devi accident.

Advertisement
Advertisement