कोरानो ने दुनिया बदल दी, फिर फेस्टिवल मनाने का अंदाज कैसे ने बदलता. क्रिसमस की रौनक को दुनिया भर में है लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल हर कहीं रखा जा रहा है. कई चर्चों में तो मिड नाइट मास में सन्नाटा ही पसरा रहा. भारत में क्रिसमस की धूम है. यीशू के जन्म के साथ ही आधी रात को देश के चर्चों में लोगों ने खास प्रार्थना की. लेकिन हर कहीं लोगों ने ना सिर्फ मास्क का इस्तेमाल किया बल्कि डिस्टेंस भी बनाए रखा. देखें.
Christmas celebrations have already begun across the world; December 25th commemorates the birth anniversary of Jesus Christ. As Christmas 2020 is unlike all years due to the Covid-19 pandemic, but that should not stop you from enjoying the much-awaited festival. Here is what Christmas is looking like amid Covid-19.