CAA 10 जनवरी से ही लागू है, हालांकि कोरोना की वजह से इसे लेकर हो रहा विरोध ठंडे बस्ते में चला गया था. लेकिन एक बार फिर CAA पर मामला गर्मा गया है और इसकी वजह बना है BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा का एक बयान. सोमवार को सिलीगुड़ी में उत्तरी बंगाल के सोशल ग्रुप के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण CAA में देरी हुई है, लेकिन अब इस पर फिर से काम शुरू हो गया है, ये जल्द लागू होगा. इस मुद्दे पर आजतक के दंगल कार्यक्रम में तीखी चर्चा हुई. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसके काम में हो रही देरी पर भी सफाई दी. देखें वीडियो.
JP Nadda on Monday said that the Citizenship (Amendment) Act was delayed by the coronavirus pandemic and the law would be implemented soon. During a discussion over this issue at Aaj Tak's Dangal show, BJP spokesperson Gaurav Bhatia clarified why CAA was delayed. Watch the video for more details.