scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में PM Modi की कश्मीरी नेताओं संग बैठक, 48 घंटे के हाई अलर्ट पर Jammu Kashmir

Delhi में PM Modi की कश्मीरी नेताओं संग बैठक, 48 घंटे के हाई अलर्ट पर Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ आज (गुरुवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक है. पीएम मोदी की मीटिंग से पहले पूरे जम्मू कश्मीर में 48 घंटे का हाई अलर्ट है. लाइन ऑफ कंट्रोल और बॉर्डर पर हाई अलर्ट है. हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस भी सस्पेंड रहेगी. 24 जून की मीटिंग के 14 नेताओं में महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला शामिल हैं. सीपीएम से मोहम्मद युसुफ तारिगामी का नाम है. कांग्रेस से गुलाम नबी आज़ाद, ताराचंद और जीए मीर भी मीटिंग में शामिल होंगे. पीपल्स कॉन्फ्रेंस से सज्जाद लोन और पीडीपी के पूर्व नेता मुज़फ्फर बेग मौजदू रहेंगे. देखें वीडियो.

It could be the first thaw in the bitter stand-off between the Centre and the political parties in the valley. PM Narendra Modi to hold an all-party meeting with Kashmir's leader today. The PM's all-party meeting is likely to focus on the delimitation exercise in Jammu and Kashmir. Alert in Kashmir valley ahead of PM Modi's talk. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement