scorecardresearch
 
Advertisement

बेकाबू Corona को लेकर केंद्रीय कैबिनेट सचिव की सभी राज्यों के साथ हाईप्रोफाइल बैठक

बेकाबू Corona को लेकर केंद्रीय कैबिनेट सचिव की सभी राज्यों के साथ हाईप्रोफाइल बैठक

कोरोना की बेकाबू रफ्तार से सरकार की बेचैनी बढ़ गई है. आज जहां केंद्रीय कैबिनेट सचिव की सभी राज्यों के साथ हाईप्रोफाइल बैठक है, वहीं दिल्ली में नए केसों में उछाल के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंत्रियों और अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. देश में अक्टूबर के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा केस आए हैं. 8 राज्यों में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है, जहां पूरे देश का 84 फीसदी कोरोना के केस हैं.

The government is worried about the rapidly increasing Corona cases. Today, the Union Cabinet Secretary will have a high-profile meeting with all the states. Chief Minister Kejriwal has also called an emergency meeting of ministers and officials after the surge in new cases in Delhi.

Advertisement
Advertisement