टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए और अयोध्या को विस्व टूरिस्ट मैप पर लाने के लिए सरकार ने दिल्ली से राम जन्मभूमि तक बुलेट ट्रेन का प्लान प्रस्तावित किया है. इस हाई स्पीड ट्रेन से दिल्ली-अयोध्या का सफर 3 घंटे में कर पाएंगे. अभी अयोध्या से दिल्ली तक सफर करने में 10-12 घंटे लग जाते हैं. लेकिन सरकार प्रस्ताव से राम नगरी अब दिल्ली से डायरेक्ट जुड़ जाएगी. लखनऊ समेत 12 स्टेशनों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन. यूपी के कई अन्य धार्मिक शहर इस ट्रेन से जोड़ी जाएगी. अयोध्या और दिल्ली के बीच के दूरी 670 किलोमीटर है. देखें वीडियो.