scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी, एक के बाद जारी किए ये 4 अलर्ट

Jammu Kashmir को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी, एक के बाद जारी किए ये 4 अलर्ट

दहशतगर्दी के लिए पूरी दुनिया में बदनाम पाकिस्तान हरकत का 313 प्लान सामने आया है. कश्मीर घाटी में प्रवासी मजदूरों की हत्या के बाद उसकी ये नई साजिश बेनकाब हुई है. पाकिस्तान के इशारे पर उसके पाले-पोसे गए आतंकी कश्मीर घाटी में बुजदिली पर उतर आए हैं. पाकिस्तान नए-नए आतंकी संगठनों के बूते वही पुराना खेल खेल रहा है. मगर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की पूरी पोल-पट्टी खोलकर रख दी है. खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक साथ कई अलर्ट जारी किए हैं. खुफिया एजेंसियों को खबर मिली थी कि आतंकी उत्तर कश्मीर में बिजली आपूर्ति को ठप करना चाहते हैं. इसके लिए वो पनबिजली परियोजनाओं पर हमले कर सकते हैं. जैसे ही इसकी भनक लगी वैसे ही उरी पनबिजली परियोजना के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई. उरी-1 और उरी-2, दोनों ही नियंत्रण रेखा के करीब हैं.

A high alert has been sounded in Kashmir after intelligence inputs about a possible terror attack on government infrastructure. As per the latest information, a new terrorist group, 'Harkat 313' is planning on targeting the Hydropower plant in Uri. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement