scorecardresearch
 
Advertisement

हिजाब पर विवाद जारी, 2 जजों के बंटे फैसले के बाद अभी बरकरार रहेगा बैन, देखें ब्रेकिंग न्यूज

हिजाब पर विवाद जारी, 2 जजों के बंटे फैसले के बाद अभी बरकरार रहेगा बैन, देखें ब्रेकिंग न्यूज

स्कूलों, कॉलेजों में हिजाब पर बैन सही या गलत इस पर आज फाइनल फैसला नहीं हो पाया. लेकिन कोर्ट के बाहर हिजाब पर अपने-अपने तरीके से लोग फैसला सुना रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के दो जजों में एक ने हिजाब बैन के पक्ष में फैसला दिया और दूसरे ने इसका विरोध किया. अब बड़ी बेंच को ये मामला भेज दिया गया है. देखें ब्रेकिंग न्यूज.

The final decision could not be taken today on whether the ban on hijab in schools, colleges is right or wrong. 2 Supreme Court judges, gave divided decision on this matter. Now the matter has been referred to a larger bench. Watch breaking news.

Advertisement
Advertisement