स्कूलों, कॉलेजों में हिजाब पर बैन अभी जारी रहेगा. सुप्रीम कोर्ट के दो जजों का आज बंटा हुआ फैसला आया है. इस वजह से कर्नाटक का हाईकोर्ट पर हिजाब बैन का फैसला बरकार रहेगा. अब ये मामला बड़ी बेंच में चला गया है. हिजाब पर टले बयान पर ओवैसी ने अपना बयान दिया. देखें ओवैसी ने क्या कहा.
The ban on hijab in schools and colleges will continue for now. The divided decision of two judges of the Supreme Court has come today. Because of this, the decision of the hijab ban on the High Court of Karnataka will remain intact.