स्कूल और कॉलेज में मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहन सकती हैं या नहीं ये सिर्फ देश के संविधान से तय होगा. कर्नाटक हिजाब मुद्दा पूरे देश में एक आग की तरह फैल रहा है. जहां पहले ये बस एक राज्य तक सीमित था अब वहीं ये चुनाव दुसरे राज्यों तक पहुंच चुका है. कर्नाटक में इस बवाल का सवाल इतना संवेदनशील हो चुका है कि वो सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है. ये मामला इतना आगे बढ़ चुका है कि कर्नाटक हाईकोर्ट के जज ने इस पूरे विवाद को बड़ी बेंच को भेजने का फैसला कर लिया है. इसीपर देखें आज का एजेंडा.