हिजाब विवाद पर ना सियासत रूक रही है और ना विरोध प्रदर्शन. फिर चाहे वो हिजाब के समर्थन में हों या हिजाब के खिलाफ. अब हिजाब से जुड़े प्रदर्शन हिंसक रूप भी लेने लगे हैं. हिजाब के नाम पर बवाल की चिंता में डाल देने वाली तस्वीरें कई राज्यों से आ रही हैं. फिर चाहे वो कर्नाटक हो जहां से ये बवाल शुरु हुआ या पश्चिम बंगाल जहां भीड़ ने एक स्कूल पर हमला कर दिया. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक स्कूल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. हालात इतने खराब हो गए कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. देखें वीडियो.
The ongoing Hijab controversy has spread from Karnataka to West Bengal. Recently in Murshidabad, locals staged a protest in front of a school and set up a blockade after the principal allegedly asked a student not to wear a Hijab inside the school premises. . Watch this video to know more.