हिजाब पर जारी विवाद में भारत विरोधी आतंकी ताकतों की घुसपैठ हो चुकी है. आजतक के पास खुफिया एजेंसियों के Alerts की Exclusive कॉपियां मौजूद हैं जिनमें हिजाब की आड़ में खालिस्तानी आतंकवादियों की साजिश की हर डिटेल मौजूद है जो उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर रची है. इस साजिश की गवाही देने वाला वो वीडियो भी मौजूद है जो खालिस्तानी आतंकी संगठन SIKH For Justice यानी SFJ के आतंकी चीफ पन्नू ने जारी किया है. जिससे ये साबित होता है कि हिजाब के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों को अब हाईजैक किया जा चुका है. देखें वीडियो.