दिल्ली में पानी का संकट गहराता जा रहा है. इस बीच, हिमाचल प्रदेश ने भी झटका दे दिया है. हिमाचल प्रदेश की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली को पानी देने से इनकार कर दिया है. दिल्ली सरकार का आरोप था कि हरियाणा इसमें रुकावट डाल रहा है. लेकिन अब हिमाचल ने ही मना कर दिया है.