scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Pradesh Ropeway Incident: हिमाचल के परवाणू में रोप-वे पर फंसी 11 लोगों की जान, देखें

Himachal Pradesh Ropeway Incident: हिमाचल के परवाणू में रोप-वे पर फंसी 11 लोगों की जान, देखें

हिमाचल प्रदेश के परवाणु के रोपवे में फंसे सैलानियों के लिए पल-पल खतरा बढ़ता जा रहा है. 11 में से 2 सैलानी को बचाया जा चुका है लेकिन बाकी लोग अभी भी फंसे हुए हैं. तकनीकी खराबी के कारण केबल कार हवा में ही रुक गई, जिसमें 11 टूरिस्ट फंसे हुए थे. उन टूरिस्टों में कुछ बीमार और बुजुर्ग लोग भी शामिल हैं. अब तक दो लोगों को सावधानी से निकाल किया गया है. एनडीआरएफ की टीम भी मोर्चे पर तैनात हैं. केबल कार को फंसे कई घंटे हो चुके हैं. देखें ये वीडियो.

11 tourists got stuck in cable cars in Himachal Pradesh while traveling. Out of which 2 have been rescued safely by the NDRF team. Due to a technical fault, the cable car stopped in between in which 11 tourists including elderly and sick people were present. NDRF teams were deployed immediately for the rescue operation. Watch this video.

Advertisement
Advertisement