गीतांजलि श्री हिन्दी की पहली लेखिका हैं जिन्हें साहित्य का ऑस्कर माना जाने वाला बुकर पुरस्कार मिला है. हालांकि, गीतांजलि श्री को ये प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने मूल उपन्यास के लिए नहीं बल्कि इसके अंग्रेजी अनुवाद टॉम्ब ऑफ सैंड के लिए मिला है. गीतांजलि श्री के मूल उपन्यास का नाम रेत की समाधि है. इसका अंग्रेजी अनुवाद डेजी रॉकवेल ने किया है. बुकर की पुरस्कार राशि दोनों में बराबर बराबर बांटी जाएगी. पुरस्कार हासिल करते हुए गीतांजलि श्री ने कहा कि उन्होंने कभी बुकर का सपना नहीं देखा था. बुकर अवार्ड पाकर वो अभिभूत हैं. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जन्मी गीतांजलि श्री दिल्ली में रहती हैं और तीन दशक से लेखन में सक्रिय हैं. देखें पूरी खबर.
Geetanjali Sri has become the first Hindi writer to have received the Booker Prize. She has received this prestigious award for the English translation of her novel. Geetanjali was born in Mainpuri, Uttar Pradesh, and currently resides in Delhi. Watch the full news.