महात्मा गांधी के देश में गांधी का अपमान हो रहा है और गोडसे के ज्ञान का प्रचार करने के लिए ज्ञानशाला खोली गई है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा ने गोडसे ज्ञानशाला खोल कर एक विवाद खड़ा कर दिया है. इस ज्ञानशाला यानी लाइब्रेरी का मकसद हत्यारे गोडसे को सही और महात्मा गांधी को गलत साबित करना है. गोडसे ज्ञानशाला को लेकर मध्य प्रदेश सरकार का रवैया ढुलमुल नजर आ रहा है. वहीं, बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी खामोश है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर महात्मा गांधी के आदर्शों का जिक्र कर चुके हैं. स्वच्छता से लेकर आत्मनिर्भरता पर अक्सर बापू के उसूलों को याद करते हैं. मगर आज इसी देश में गांधी के हत्यारे की पूजा हो रही है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.