scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी परिसर में हिंदू धार्मिक चिह्नों की भरमार! देखें क्या बोले पूर्व ASI डायरेक्टर

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी परिसर में हिंदू धार्मिक चिह्नों की भरमार! देखें क्या बोले पूर्व ASI डायरेक्टर

आजतक ने इतिहास और पुरातत्व विज्ञान के लेंस से ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट को परखने के लिए ASI के पूर्व निदेशक अमरेंद्र नाथ से बात की है और कई पहलुओं का तकनीकी आधार पर विश्लेषण किया है. इतिहास की पुस्तकों का अध्ययन भी किया जिनमें 1700 साल पहले चीनी यात्री फाह्यान की बनारस यात्रा का विवरण मिला. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर अमरेंद्र नाथ कहते हैं कि ज्ञानवापी परिसर में पुरानी इमारत का बचा हुआ हिस्सा इस्लामिक ढांचा हो ही नहीं सकता इस पर उनके एक नहीं कई तकनीकी तर्क हैं. देखें वीडियो.

Dr. Amarendra Nath, former director of the Archaeological Survey of India, says that he has many technical arguments on the fact that the remaining part of the old building in the Gyanvapi complex cannot be an Islamic structure. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement