scorecardresearch
 
Advertisement

'Owaisi को सबक सिखाने आए हैं', AIMIM चीफ के घर हिंदू सेना ने की तोड़फोड़

'Owaisi को सबक सिखाने आए हैं', AIMIM चीफ के घर हिंदू सेना ने की तोड़फोड़

मंगलवार की शाम दिल्ली में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी बंगले पर तोड़फोड़ हुई. इस हरकत की जिम्मेदारी हिंदू सेना नाम के संगठन ने ली है. सरकारी बंगले पर हुए उत्पात ने ओवैसी को BJP पर हमले का एक और मौका दे दिया है. असदुद्दीन ओवैसी के घर पर जब हमला हुआ तब ओवैसी लखनऊ में थे. 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में असदुद्दीन ओवैसी की दिलचस्पी बढ़ी है. ओवैसी के दिल्ली वाले घर पर हमले की जिम्मेदारी लेने वाला हिंदू सेना अपने बयान में ओवैसी की राजनीति पर ही सवाल उठा रहा है. देखिए ये रिर्पोर्ट.

The government residence of AIMIM President Asaduddin Owaisi was vandalized in Delhi on Tuesday evening. 5 members of the Hindu Sena were detained by Delhi Police for allegedly vandalising the official residence of Owaisi. In a video clip on social media, state president of the Hindu Sena Lalit Kumar said they went to Owaisi's residence to teach him a lesson as he speaks against Hindus at his rallies. Watch this report.

Advertisement
Advertisement